Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsElderly Cyclist Seriously Injured in Collision with Motorcycle in Maksoodpur

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार जख्मी, रेफर

Lakhimpur-khiri News - मकसूदपुर में बरवर-जहानीखेड़ा मार्ग पर साइकिल सवार 54 वर्षीय दयाराम को बाइक सवार विजय ने टक्कर मार दी। दयाराम को गंभीर चोटें आईं और उन्हें सीएचसी पसगवां से जिला अस्पताल शाहजहांपुर और फिर लखनऊ रेफर किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on

मकसूदपुर। क्षेत्र के बरवर-जहानीखेड़ा मार्ग पर साइकिल सवार बुजुर्ग बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पसगवां ले गए। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया । परिजनों के मुताबिक शाहजहांपुर अस्पताल में भी डाक्टरों ने हालत में सुधार न होने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर बनवारी गांव निवासी 54 वर्षीय दयाराम साइकिल से कहीं जा रहे थे । सहिजना तिराहा पर विपरीत दिशा से आ रहे नकटी निवासी बाइक सवार विजय ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए स्थानीय दुकानदारों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी पसगवां ले गए। दूसरी ओर विजय को भी हल्की चोटे आई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें