Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsEight people arrested for hunting fish in different areas

अलग-अलग क्षेत्रों में मछली का शिकार करते आठ गिरफ्तार

Lakhimpur-khiri News - दुधवा टाइगर रिजर्व की अलग-अलग रेंजों में अवैध तरीके से जंगल में घुसकर मछली का शिकार करते हुए आठ लोगों को वन विभाग की टीम ने दो वाहनों के साथ धर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 18 May 2021 03:20 AM
share Share
Follow Us on

पलियाकलां-खीरी।

दुधवा टाइगर रिजर्व की अलग-अलग रेंजों में अवैध तरीके से जंगल में घुसकर मछली का शिकार करते हुए आठ लोगों को वन विभाग की टीम ने दो वाहनों के साथ धर दबोचा। मौका पाकर कुछ आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। फरार आरोपियों की तलाश में वन विभाग की टीम लगी हुई है‌। जबकि गिरफ्तार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वन विभाग के मुताबिक दक्षिण सोनारीपुर की कोर क्षेत्र के अंतर्गत लौकी बीट सुहेली नदी में अवैध तरीके से मछली का शिकार किए जाने की सूचना वन टीम को मिली। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची और घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग के मुताबिक आरोपियों के नाम दुर्गेश कुमार, ऋषि कुमार, शांति प्रकाश व राकेश हैं। सभी आरोपी गुलरा भगवंत के निवासी होने बताए गए हैं। वहीं वन विभाग की दूसरी टीम ने दुधवा रेंज के बफर क्षेत्र में फुरसहिया बीट में भी अवैध तरीके से घुसकर मछली का शिकार करते हुए चार आरोपियों व उनके दो वाहनों को पकड़ लिया। वन विभाग की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजेश, छोटेलाल, जितेंद्र कुमार व मनोहर लाल निवासी थारू गांव बंदर भरारी थाना चंदन चौकी का होना बताया है। कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें