जिले में मनाई गई ईद, कोरोना के खात्मे की दुआ
कोरोना काल के बीच शुक्रवार को जिले भर में ईद मनाई गई। प्रशासन की अपील के बाद मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा नहीं हुई। जहां लोग पहुंचे भी तो वहां...
लखीमपुर-खीरी। संवाददाता
कोरोना काल के बीच शुक्रवार को जिले भर में ईद मनाई गई। प्रशासन की अपील के बाद मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा नहीं हुई। जहां लोग पहुंचे भी तो वहां बहुत कम संख्या रही। लोगों ने घर पर ही नमाज पढ़ी। इसके बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। पिछले कई दिनों से कोई ना कर्फ्यू की वजह से कपड़ों की दुकानें भी नहीं खुली थी। लोगों ने पुराने कपड़ों में ही ईद मनाई। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गले मिलने की बजाय दूर से ही ईद मुबारक कहा। इस दौरान लोगों ने देश की खुशी और सबके सेहतमंद होने की कामना की। साथ ही कोरोना के खत्म होने की दुआ मांगी।
लखीमपुर शहर व खीरी टाउन में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ईद मनाई गई। इस बार न ईदगाह पर मेले लगे और न ही सामूहिक तौर पर नमाज अदा की गई। लोगों ने घरों में ही लजीज पकवान तैयार किए और उनका लुत्फ उठाया। पुलिस की टीमें सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों पर मुस्तैद थीं। भीड़ जमा नहीं होने दी गई। खीरी टाउन के ईदगाह में जहां कभी हजारों लोग नमाज अदा करते थे, वहां इक्का-दुक्का लोग ही दिखे।
सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल फितर
गोला/कुकरा-खीरी। शहर समेत पूरे इलाके में ईद उल फितर का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाह में नमाज अदा न कर अपने अपने घरों में नमाज पढ़ी। हालांकि एतिहात के तौर पर मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। ईद उल फितर पर पर मुस्लिम भाइयों ने कोविड नियमों का पालन किया। 5 से अधिक लोगों ने मस्जिदों में नमाज नहीं अता की। शहर की मस्जिदों में पुलिस का पहरा रहा। मोहल्ला वीरेंद्र नगर कॉलोनी में ईदगाह बिल्कुल सुना रहा। कुकरा में ईद उल फितर की नमाज सरकार द्वारा जारी की गई। गाइडलाइन का पालन करते हुए 5 लोगों ने नमाज अदा की। इमाम अब्दुल सलाम हाफिज ने नमाज अदा करवाई।
अकीदत व उल्लास के साथ मनाई ईद
खमरिया/सिसैया। खमरिया और ईसानगर क्षेत्र में शुक्रवार को अकीदत व उल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार शान्तिपूर्ण तरीके से
मनाया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार सामूहिक नमाज पर रोक लगी रही, जिससे लोगों ने अपने अपने घरों में ही नमाज अता की। सभी ने मुल्क में अमन व तरक्की संग वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी हैं। लोगों ने घर घर जाकर मुबारकबाद देने से परहेज किया। कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस प्रशासन गाइड लाइन पालन को चौकन्ना रहा। इमामों ने ईदगाहों पर चंद लोगों को कोविड नियमों का पालन करते हुए नमाज पढ़वाई।
इबादत में मांगी लोगों के स्वस्थ होने की दुआ
बाकेगंज खीरी। कस्बे मे ईद-उल-फितर का त्यौहार कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के तहत सादगी और धार्मिक रीति रिवाज के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया।
माहे रमजान के मुकद्दस महीने के आखिर में ईद-उल-फितर पर मस्जिद में प्रतीक रूप में पांच नमाजियों ने नमाज अदा की। कोरोना में लोगों को साथ गले मिलने पर बंदिशों के मद्देनजर ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान मस्जिद परिसर सूना नजर आया। महज पांच नमाजियों ने इमाम के साथ रस्म के तहत नमाज अदा करने का फर्ज निभाया। इस बार न तो लोग एक-दूसरे के गले मिले और न ही लोगों ने घर पर बुलाने का प्रयास किया। पूछने पर मस्जिद के इमाम ने बताया की उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है और शासन के निर्देशों का भी, इस कारण उन्होंने लोगों से यह गुजारिश की थी कि कि ईद के मुबारक मौके पर कोविड-19 नियमों का ज्यादा से ज्यादा पालन करें ताकि खुदा की इबादत और अपने परिवार और समाज की शिकायत एक साथ की जा सके। लोगों ने इस एलान का बहुत ही एहतराम के साथ पालन किया। दौर महामारी का है हम लोगों ने खुदा से इबादत के दौरान दुआ मांगी कि समाज को इस कठिन दौर से जल्द राहत मिल जाए। कस्बे की ईदगाह में इमाम मुजीबुर्रहमान खां ने ईद की नमाज अदा करवाई जामा मस्जिद हाफ़िज़ अल्वी, झाले की मस्जिद में इमाम तौहीद, बढ़ियन टोला में मौलाना इमामत क़ासमी व भेरौड़ा की नूरी मस्जिद में हाफिज फारूक ने नमाज अदा कराई। कड़ी सुरक्षा के बीच गिने-चुने नमाजी पहुंचे। कस्बे में सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस बार ईद पर मुल्क में अमन चैन और कोरोना के कहर से निजात दिलाने की दुआ की गई। लोगों ने बगैर गले मिले एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।