गांजर की बहू और बेटा बने आईपीएस अफसर

ईसानगर के वीरसिंहपुर गांव के दंपति मनोज कुमार अवस्थी और अमृता मिश्रा को दीवाली पर आईपीएस अफसर बनने की खुशखबरी मिली। दोनों ने प्रांतीय पुलिस सेवा में चयन के बाद पदोन्नति पाई। मनोज वर्तमान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 30 Oct 2024 11:14 PM
share Share

खमरिया। दीवाली के मौके पर ईसानगर को बड़ी सौगात मिली है। ईसानगर के वीरसिंहपुर गांव के दंपति पदोन्नति के बाद आईपीएस अफसर बन गए हैं। आईपीएस दंपति का एक साथ प्रांतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ था। गांजर के बेटे और बहू के आईपीएस बनने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है। ईसानगर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव के मनोज कुमार अवस्थी मौजूदा समय में शाहजहांपुर में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात हैं। जबकि उनकी पत्नी अमृता मिश्रा की तैनाती डीजीपी दफ्तर में है। मनोज और अमृता दोनों एक ही बैच के पीपीएस अफसर थे। गांजर की बहू अमृता मिश्रा के पिता अशोक कुमार मिश्रा मूलरूप से हरदोई जिले के रहने वाले थे। अशोक कुमार मिश्रा प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर थे। जो रिटारमेंट से पहले डीआईजी रहे। वहीं मनोज कुमार अवस्थी के पिता कृष्णदत्त अवस्थी रामाधीन इंटर कालेज बम्हनपुर में संस्कृत के प्रवक्ता थे। मंगलवार को केंद्रीय प्रशासन स्तर से जारी एक आदेश के बाद मनोज कुमार अवस्थी और अमृता मिश्रा समेत 24 पीपीएस अफसरों को पदोन्नति देकर आईपीएस बनाया गया। यह खबर आते ही मनोज के पैतृक गांव वीरसिंहपुर समेत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें