Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDussehra Festival Hanuman Destroys Lanka in a Spectacular Event

हनुमान जी ने फूंक डाली रावण की सोने की लंका

Lakhimpur-khiri News - शनिवार को कस्बे के दशहरा मेले में लंका दहन का आयोजन हुआ। हनुमानजी ने अपनी पूंछ में आग लगाकर रावण की सोने की लंका को जला दिया। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य अतिथि सरदार सुच्चा सिंह और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 16 Nov 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के दशहरा मेले में शनिवार को लंका दहन किया गया। रावण का बाग उजाड़ने वाले हनुमानजी की पूंछ में आग लगा दी गई तो उन्होंने रावण की सोने की लंका जला डाली। लंकादहन देखने काफी दर्शक उमड़े। माता सीता की खोज करते हुए हनुमानजी समुद्र लांघकर लंका पहुंचे। अशोक वाटिका में उनसे भेंट और प्रभु श्रीराम का संदेश देने के बाद हनुमानजी ने भूख लगी होने से वहां बगीचे में लगे फल खाने की अनुमति मांगी। माता सीता की अनुमति मिलने पर हनुमानजी ने फल खाने शुरू किए। रखवालों के मना करने पर वह अशोक वाटिका को उजाड़ने और राक्षसों को मार-पीटकर भगाने लगे। राक्षसों से यह खबर मिलने पर रावण ने अपने बेटे अक्षय कुमार को इस विशालकाय वानर को पकड़ लाने को भेजा लेकिन हनुमानजी ने उसका ही वध कर दिया। मेघनाद ने ब्रह्मशक्ति से हनुमानजी को बंदी बना लिया। रावण ने दंडस्वरूप उनकी पूंछ में आग लगवा दी। हनुमानजी ने विशाल रूप रखकर इससे लंका को जला डाला। बतौर मुख्य अतिथि बेलरायां चीनी मिल उपाध्यक्ष सरदार सुच्चा सिंह व सिंगाही के पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्र ने हनुमान बने पात्र के साथ लंका में आग लगाई। रमन जायसवाल, कपिल त्रिवेदी, तुषार पांडे और परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें