माता सीता को खोजने पहुंचे हनुमानजी ने फूंकी लंका
तिकुनियां के देवी मंदिर पर आयोजित दशहरा मेले में लंका दहन का मंचन हुआ। हनुमानजी ने रावण की सोने की लंका को आग लगाई। दर्शकों की भीड़ नेपाल तक से आई। हनुमानजी ने सीता माता से मिलने के बाद रावण के बेटे...
तिकुनियां। कस्बे के देवी मंदिर पर चल रहे दशहरा मेले में सोमवार को लंका दहन का मंचन किया गया। हनुमानजी ने रावण की सोने की लंका में आग लगाकर फूंक दी। रामलीला देखने पड़ोसी देश नेपाल तक के दर्शकों की भीड़ उमड़ी। माता सीता की खोज करते हुए हनुमानजी समुद्र लांघकर लंका पहुंचे। उनकी विभीषण से भेंट हुई। इसके बाद अशोक वाटिका में माता सीता से मुलाकात हुई। विदा होते समय हनुमानजी ने उनको प्रणाम करते हुए भूख लगी होने और बाग में लगे फल खाने की अनुमति मांगी। सीताजी की अनुमति के बाद उन्होंने पेड़ों पर चढ़कर फल खाने शुरू किए। वहां मौजूद रखवालों को मार-पीटकर भगा दिया। यही नहीं, उनको पकड़ने आए रावण के बेटे अक्षय कुमार को भी मार डाला। इसके बाद हनुमानजी को पकड़ने पहुंचे मेघनाद ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करके उनको पकड़ लिया। रावण के दरबार में सजा के तौर पर हनुमानजी की पूंछ में आग लगा दी गई। हनुमानजी अपनी पूंछ बढ़ाकर लंका को जलाकर खाक कर दिया। इस दौरान संजय गुप्ता, पदम अग्रवाल, जनार्दन पांडे, राजू, सतीश राणा और प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।