Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDudhwa Tiger Reserve Enhanced Security with Modern Equipment and Project Tiger

मजबूत होगी दुधवा की सुरक्षा, आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे वनकर्मी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में दुधवा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर के तहत आधुनिक उपकरणों का बजट आएगा। वन विभाग ने शिकारियों और तस्करों से बचाने के लिए 200 सामान्य कैमरे, 35 सर्च लाइट, 2...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
मजबूत होगी दुधवा की सुरक्षा, आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे वनकर्मी

लखीमपुर। दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों की सुरक्षा और मजबूत की जाएगी। इसके लिए प्रोजेक्ट टाइगर और आपदा प्रबंध के मद से बजट आएगा। यही नहीं, इस बार जंगल की सुरक्षा के लिए वन कर्मचारियों के पास बेहतर आधुनिक उपकरण दिए जाएंगे। दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल को शिकारियों और तस्करों से बचाने के लिए वन विभाग ने बड़ी तैयारी की है। सिर्फ गश्त ही नहीं, हाईटेक संसाधनों से भी कर्मचारियों को लैस किया जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक एच राजामोहन ने जंगल के भीतर ही नहीं, बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा का खाका भी तैयार किया है। प्रोजेक्ट टाइगर और आपदा मद से उपकरणों की खरीद, जंगल में शिकारियों का दखल रोकने की बड़ी तैयारी की गई है। इसके लिए दुधवा के पलिया प्रभाग, किशनपुर, कतर्निया घाट और दुधवा बफर जोन के सभी वन कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और उनको खास किस्म के उपकरण दिए जाएंगे।

दुधवा में मंगाए गए ये उपकरण

दुधवा में जंगल की सुरक्षा के लिए 200 सामान्य कैमरे, 35 सर्च लाइट, दो आईआर ड्रोन, 100 पेट्रोलिंग किट, 100 बॉडी प्रोटेक्टर मंगवाए गए हैं। इसके अलावा 60 स्मार्ट स्टिक, 7 मेटल डिटेक्टर, 20 वाकी-टॉकी, 10 वायरलेस, 100 स्मार्ट फोन का भेजा गया प्रस्ताव भी भेजा गया है। इनमें से तमाम उपकरण विभाग को प्राप्त भी हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें