किशनपुर में उमड़ रही सैलानियों की भीड़
Lakhimpur-khiri News - नव वर्ष और सर्दी की छुट्टियों के चलते दुधवा और किशनपुर हाउसफुल चल रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग न होने से कुछ सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किशनपुर में बाघों की साइटिंग हो रही है, जिससे...
भीरा। आने वाले नव वर्ष और सर्दी की छुट्टियों के चलते दुधवा व किशनपुर हाउसफुल चल रहा हैं। आनलाइन बुकिंग न होने के चलते कुछ सैलानियों को दुधवा में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बार भी बाघों की साइटिंग में किशनपुर टॉप पर चल रहा है। दो दिन पहले ही किशनपुर में पहुंचे सैलानियों को नजदीक से रोड क्राश करता एक बाघ दिखाई दिया था। बाघ को देखकर सैलानी रोमांचित हो उठे थे। किशनपुर सेंचुरी इन दिनों बाघों के दीदार को लेकर पर्यटकों का फेवरेट बना हुआ है। बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक किशनपुर सेंचुरी में बाघों व अन्य वन्यजीवों के दीदार को पहुंच रहे हैं। बाघों की साइटिंग की वजह से पर्यटक बड़ी संख्या में किशनपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन कई पर्यटक जिप्सी की कमी के चलते जंगल सफारी करने से वंचित रह जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।