Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDomestic Dispute Leads to Young Woman s Suicide in Bankeganj

कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव

Lakhimpur-khiri News - बांकेगंज के महरताला गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता सिम्पल का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि घरेलू कलह के कारण उसने आत्महत्या की। परिवार शादी में व्यस्त था, जब उन्हें दरवाजा बंद मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव

बांकेगंज। मैलानी थाना क्षेत्र के महरताला गांव में रविवार को 25 वर्षीय विवाहिता का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। मौत का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। चौकी क्षेत्र बांकेगंज के महरताला गांव में रविवार की सुबह मनोज कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सिम्पल ने अपने घर के कमरे में पंखे में दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। परिजनों ने अंदर से दरवाजा बंद देख काफी आवाजें दी, पर दरवाजा नहीं खुला। तब दरवाजा तोड़ा गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के पति मनोज कुमार ने बताया कि उसके घर के बराबर में ही उसके चाचा का घर है। शनिवार को चाचा की लड़की की शादी थी और रविवार को दस बजे विदाई थी। उसका पूरा परिवार शादी में व्यस्त था। विदाई के बाद जब परिजन अपने घर पहुंचे तो अंदर से कमरे का दरवाजा बंद पाया। रातभर जगे होने के कारण यह अंदाजा लगाया गया कि कोई सदस्य सो गया होगा। पर काफी देर दरवाजा खटखटाने पर भी जब नहीं खुला तो परेशान होकर दरवाजा तोड़ा गया। चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने बताया कि मायके पक्ष ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें