Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDoctor Accused of Wrong Injection Leading to Young Man s Death in Gokarnnath

गलत इंजेक्शन देने से हुई युवक की मौत का आरोप

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने गलत इंजेक्शन देकर 23 वर्षीय रवि दीक्षित की मौत का कारण बने। परिवार ने कहा कि डॉक्टर ने सामान्य खांसी की शिकायत पर इलाज किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 30 Oct 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की इलाज से एक युवक की मौत को लेकर डॉक्टर पर बेटे को गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर निवासी हाल पता पटेल नगर निकट मित्तल पेट्रोल पंप निवासी नोखेलाल का कहना है कि 21 अक्टूबर को उनके 23 वर्षीय पुत्र रवि दीक्षित के अचानक तबियत बिगड़ गई। वह तुरंत नई बाईपास रोड पर एक क्लीनिक पर ले गए। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा बताया गया कि मौसम बदलाव के कारण हल्की खांसी जुखाम है। एक-दो दिन में ठीक हो जाए हो जाएगा, पर उनका बेटा ठीक नहीं हुआ। 23 अक्टूबर को उनका बेटा डॉक्टर की क्लीनिक पर फिर दवाई लेने गया तो वहां पैसों को लेकर डॉक्टर से कहा सुनी हो गई। उसके बाद डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन देने की बात कही और कहा कि इंजेक्शन देने के बाद दवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरोप है कि इंजेक्शन के बाद उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई। वह किसी तरह अपनी बेटे को लखीमपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देकर बेटे की मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें