Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीDo not ask the chemist take medicine only on the advice of the doctor

केमिस्ट से पूछकर नहीं, डाक्टर के कहने पर ही लें दवा

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हो गए हैं। वे घरों में रहकर तरह-तरह के उपाय कर कोरोना संक्रमण से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 12 May 2021 10:41 PM
share Share

बिजुआ-खीरी। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हो गए हैं। वे घरों में रहकर तरह-तरह के उपाय कर कोरोना संक्रमण से बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी के मन में डर है कि वह कौन सी दवाई लें, कौन सी न लें। हल्का सा बुखार आने पर वे घबरा जाते हैं। उल्टी-दस्त, खांसी को लेकर भी घबराहट बनी हुई है। बिजुआ सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने जानकारी दी।

सवाल : ऑक्सीजन लेवल जब भी ऑक्सीमीटर से नापता हूं, तो बहुत घटता-बढ़ता है क्या करना चाहिए?

जवाब: ऐसी स्थिति में मरीज को लेटकर या बैठा कर रिलेक्स कराएं, उसके बाद 30 सेकंड तक ऑक्सीमीटर देखें 93 प्रतिशत से ऊपर है तो ठीक है अगर थोड़ा सा भी चलने या काम करने से ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

सवाल: मैं करोना पॉजिटिव हूं। सभी मापदंडों के हिसाब से दवा ले रहा हूं। सात दिन बाद भी तेज बुखार आ रहा है। क्या करना चाहिए?

जवाब : अब आपको एंटीवायरल टेबलेट की जरूरत पड़ सकती है, कुशल चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा लें?

सवाल: मुझे करोना के लक्षण आ रहे हैं। मैंने केमिस्ट की सलाह से कुछ दवाइयां ली हैं। जिसमें एंटीबायोटिक और स्टेरायड भी है। इसे लेना कितना सही है?

जवाब : करोना के उपचार में जो भी दवाएं चलती है। आम जनता को इसकी जानकारी है, पर इसका इस्तेमाल कैसे करना है, क्यों करना है और कब करना है। यह नहीं पता है। लोग बिना किसी डॉक्टर के परामर्श के दवाइयां खा रहे हैं। जो दवा अमृत होनी चाहिए वह बिना परामर्श के विष बन रही है। अतः इम्यूनिटी सिस्टम को ताकत देने जैसी दवा को तो खाएं, पर स्टेरायड लेने से पहले कुशल चिकित्सक से सलाह ले लें।

सवाल: मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे। इसलिए मैंने सीटी स्कैन और कोविड-19 ब्लड प्रोफाइल जांच पहले ही करा लिया। सब सभी जांच नेगेटिव आई हैं। पर दिक्कत बनी हुई है?

जवाब: आपने बिना किसी डॉक्टर की सलाह के जांच करा ली। कुछ भी जांच के लिए तय मापदंड होता है। जिसे एक निश्चित समय और किसी लक्षण के दिखने पर ही कराई जाती है। आपने जांच तो करा ली, लेकिन समय से पहले जिस कारण बीमारी पकड़ में नहीं आई। नतीजा सामने है ऑक्सीजन सिचुएशन को देखें और अगर यह कम हो तो अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर सही और पूर्ण चिकित्सीय सहायता लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें