Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDM-SP watched counting process gave instructions

डीएम-एसपी ने देखी मतगणना प्रकिया, दिए निर्देश

Lakhimpur-khiri News - । रविवार को त्रिस्तरीय पंचाचुनाव मतगणना का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ पूरे दिन भ्रमणशील...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 3 May 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर-खीरी। रविवार को त्रिस्तरीय पंचाचुनाव मतगणना का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ पूरे दिन भ्रमणशील रहे।

डीएम-एसपी ने ब्लॉक लखीमपुर, नकहा, बेहजम, मितौली, फूलबेहड़, बिजुआ, कुम्भी व बांकेगंज के मतगणना स्थलों का जायजा लेकर मतगणना प्रकिया को देखा। रिटर्निंग अधिकारी से मतगणना की अद्यतन स्थिति जानी। मतगणना में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने खुद मतगणना कार्मिको से जलपान मिलने की पुष्टि की। मतगणना कार्मिको की जलपान की पुख्ता व्यवस्था रखी जाए जिससे वह पूरी ऊर्जा से अपने कार्यो को निषपादित कर सके। मेडिकल टीम हर आने वाले का तापमान व ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहे, सिंटोमैटिक लोगो का एंटीजेन जांच करे। टेस्ट नेगेटिव आने पर ही प्रवेश दे। एसपी ने मतगणना परिसर से तैनात पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए। कहा कि कोई भी विजयी उम्मीदवार जुलूस न निकाले यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें