दीवाली बीत गई, शिक्षकों को नहीं मिल सका बोनस
लखीमपुर में दीवाली के उपलक्ष्य में सरकार ने बेसिक शिक्षकों और कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की थी। लेकिन बीआरसी से सत्यापन रिपोर्ट न आने के कारण बोनस अब तक नहीं मिल सका है। शिक्षकों के लिए 6908...
लखीमपुर। दीवाली पर सरकार ने बेसिक के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया। दीवाली से दो दिन पहले सरकार ने इसकी घोषणा की लेकिन अक्तूबर के अन्तिम दिन दीवाली होने के कारण विभाग वेतन देने में व्यस्त रहा, बोनस की पत्रावली ही तैयार नहीं हो सकी। दीवाली बीतने के बाद लेखा विभाग ने शिक्षकों व कर्मचारियों का ब्योरा बीआरसी पर भेज दिया। बीआरसी से पत्रावलियां सत्यापन के बाद वापस नहीं आई हैं जिससे शिक्षकों को बोनस नहीं मिल सका है। सरकार ने दीवाली पर बोनस का ऐलान किया। दीवाली बीते 18 दिन का समय हो गया है पर शिक्षकों व कर्मचारियों को अब तक बोनस नहीं मिल सका है। सरकार ने दीवाली का जो बोनस दिया है वह शिक्षकों के लिए 6908 है। न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के खाते में बोनस 6908 रुपए पूरा भेजा जाएगा। वहीं जो पुरानी पेंशन स्कीम में आते हैं उनको 1727 रुपए नकद और 5181 रुपए उनके जीपीएफ खाते में जमा किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा विभाग ने बोनस के बिल तैयार करके सत्यापन के लिए बीआरसी को भेजे हैं। बीआरसी से सत्यापन रिपोर्ट नहीं आई है। बताया जाता है जिन शिक्षकों व कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई प्रचलित है उनको बोनस नहीं मिलेगा। ऐसे में बीआरसी से बिलों का सत्यापन आने के बाद ही दीवाली का बोनस शिक्षकों व कर्मचारियों को मिल सकेगा। फिलहाल बोनस मिलने में अभी और समय लग सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।