लखीमपुर खीरी में पेंशन पाने को दो साल से भटक रहा दिव्यांग
क्षेत्र के गांव नेवलापुर निवासी दिव्यांग पेंशन पाने के लिए पिछले दो वर्ष से तहसील ब्लाक के चक्कर लगा रहा है। ब्लाक मितौली के ग्राम मदारपुर के मजरा नेवलापुर निवासी राजेश पुत्र प्यारे लाल दोनों पैरों...
क्षेत्र के गांव नेवलापुर निवासी दिव्यांग पेंशन पाने के लिए पिछले दो वर्ष से तहसील ब्लाक के चक्कर लगा रहा है। ब्लाक मितौली के ग्राम मदारपुर के मजरा नेवलापुर निवासी राजेश पुत्र प्यारे लाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। राजेश ने बताया है पिछले दो सालों से वह दिव्यांग पेंशन के लिए तहसील व ब्लॉक के चक्कर लगा रहा है। कई बार आवेदन किया गया लेकिन उसकी पेंशन अब तक शुरू नहीं हो सकी है। पीडि़त ने बताया वह दोनों पैरों से दिव्यांग है। किसी तरह अपना भरण-पोषण कर रहा है। गांव के बाहर बने एक मंदिर पर रहता है। मंदिर पर आने वाले चढ़ावे से ही काम चलता है। दिव्यांगों के लिए सरकार मदद की बात कह रही है लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।