नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
गोला गोकर्णनाथ के कोतवाली क्षेत्र में नाली के विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट हुई। गुड्डी देवी ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि दूसरे पक्ष ने भी क्रास मुकदमा दर्ज कराया है। मामले...
गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र में नाली के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।वहीं दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाते हुये क्रास मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडा सवारान के मजरा मंगलपुर निवासी गुड्डी देवी पत्नी बालगोविंद दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी जमींन पर गांव निवासी रमाकांत, रोहित कुमार पुत्रगण सुरजीत प्रसाद व गौतमी पत्नी रमाकांत ने कब्जा कर रखा है। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसकी लात, घूसों और लाठी डंडों से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं रमाकांत ने पुष्पा पत्नी राकेश, राकेश व दिनेश पुत्रगण बालगोविन्द पर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। रमाकांत का कहना है कि नाली के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।