Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDiscussion on Pension Issues at All India Ex-Servicemen Service Council Meeting

देश के लिए लड़ी जंग अब पेंशन के लिए हैं तंग

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक हुई, जिसमें पेंशन संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों ने चिंता व्यक्त की और समाधान के उपायों पर विचार किया। बैठक के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 13 Jan 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक में पेंशन संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। भूतपूर्व सैनिक पेंशन समस्या को लेकर काफी चिंतित नजर आए। रविवार को कुंभी गोला ब्लॉक सभागार में परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक हुई। पूर्व सैनिकों ने विचार रखे। पेंशन संबंधित समस्या को लेकर चर्चा की गई। विचार किया गया कि समस्या से कैसे निपटा जाए। उसके बाद सभी पूर्व सैनिक रामाश्रम विद्यालय में पहुंचकर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। रामाश्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में प्रेमचंद वर्मा, खगेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, महेश चन्द्र, राम हरीश मिश्रा, नारायण लाल, जगदेव सिंह, रघुनंदन प्रसाद, अजय, भानु अवस्थी, विमलेश कुमार वर्मा, चंद्रभाल, केजी त्रिवेदी, हरपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जयेंद्र सिंह, विनोद कुमार वर्मा, देव प्रकाश सहित तमाम भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें