Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDigital Transformation of Family Registers in Lakhimpur Over 800 Panchayats Updated

आठ सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर हुए डिजिटल

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में 1164 ग्राम पंचायतों में से 800 से ज्यादा के परिवार रजिस्टर डिजिटल हो गए हैं। 30 अप्रैल तक सभी रजिस्टर डिजिटल होंगे, जिससे संशोधन में पारदर्शिता आएगी और लोगों को नकल प्राप्त करने में आसानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 April 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
आठ सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर हुए डिजिटल

लखीमपुर। जिले की 1164 ग्राम पंचायतों में से आठ सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर डिजिटल हो गए हैं। 30 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे। परिवार रजिस्टर डिजिटल हो जाने से इनमें अब मनमाने ढंग से संशोधन नहीं हो सकेगा। वहीं लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए महीनों नहीं दौड़ना होगा। परिवार रजिस्टर का लेखाजोखा सचिव के पास रहता था। कई बार लोगों को जब परिवार रजिस्टर की नकल की जरूरत होती थी वह सचिव के चक्कर लगाता था। रजिस्टर भी अपडेट नहीं मिलते थे। इसको देखते हुए सरकार ने परिवार रजिस्टर को डिजिटल करने का निर्देश दिया। इसके लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी दी गई। सचिवों को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर को अपडेट कर उपलब्ध कराएं। परिवार रजिस्टरों को स्कैन करके डिजिटल कर दिया गया है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बातया कि आठ सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर डिजिटल हो गए हैं। बाकी का काम 30 अप्रैल से पहले पूरा करना है। परिवार रजिस्टर डिजिटल होने से जिसको नकल की जरूरत होगी उसको आवेदन के आठ से दस दिन के अन्दर नकल मिल जाएगी। यह सुविधा शुरू होने पर लोगों को आसानी होगी और सचिव भी मनमानी नहीं कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें