परिवार रजिस्टर डिजिटल होने पर सचिवों की लापरवाही भारी
जिले की सभी ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर को डिजिटल किया जाएगा। शासन ने इसके लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी दी है। कंपनी के कर्मचारी जल्द ही जिले में आएंगे और सभी रजिस्टरों को स्कैन कर ऑनलाइन करेंगे।...
जिले की सभी ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर को डिजिटल किया जाएगा। शासन ने पुराने अभिलेखों को डिजिटल करने के लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी दी है। कंपनी के कर्मचारी एक-दो दिनों में जिले में आएगी। ब्लॉकों पर कंपनी के कर्मचारी पहुंचकर सभी ग्राम पंचायमों के परिवार रजिस्टर को स्कैन करके ऑनलाइन करेंगे। इसको लेकर मंगलवार को डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायतों व सचिवों के साथ वीडियो कान्फ्रेंशिंग की। डीपीआरओ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर ग्राम पंचायत के सभी परिवार रजिस्टर दो दिन में अपडेट किए जाएं और इसका प्रमाणपत्र सचिवों से लिया जाए। जिससे कंपनी के कर्मचारी जब भी आएं तो उनको ऑनलाइन काम करने में दिक्कत न हो। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि हर गांव के परिवार रजिस्टर को डिजिटल किया जाएगा। इसके पीछे शासन की मंशा है कि परिवार रजिस्टर ऑनलाइन हो जाएगा तो परिवार रजिस्टर की नकल लेने में लोगों को दिक्कत नहीं होगी। परिवार रजिस्ट की इंट्री में छेड़छाड़, नकल न मिलने की मिल रही शिकायतों को देखते हुए शासन ने सभी गांवों के परिवार रजिस्टर को डिजिटल करने का आदेश दिया। डिजिटल करने के लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी दी है। कंपनी के कर्मचारी दो दिनों में जिले में आएंगे। ब्लॉकों पर जाकर परिवार रजिस्टर को डिजिटल करेंगे। इसके लिए डीपीआरओ ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंशिंग के जरिए एडीओ पंचायत, सचिवों से परिवार रजिस्टर अपडेट करने की जानकारी ली। पता चला कई ब्लॉकों के रजिस्टर अपडेट नहीं हैं। इस पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायतों को निर्देश दिया कि दो दिन में अपडेट कराएं और सभी सचिवों से प्रमाणपत्र लें। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।