विजिलेंस टीम के खिलाफ लेखपाल संघ ने दिया ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - धौरहरा तहसील संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में एंटी करेप्सन और विजिलेंस टीम के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। संघ के अध्यक्ष ने भूमि संबंधी मामलों में लेखपाल...
एंटी करेप्सन व विजिलेंस टीम के खिलाफ धौरहरा तहसील संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में जांच करके कार्रवाई करने की मांग की गई है। संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी प्रकार के भूमि संबंधी मामलों में लेखपाल की मौजूदगी अनिवार्य रहती है। सही कार्य करने पर भी दूसरा पक्ष नाराजगी जताते हुए टीमों से संम्पर्क करके लेखपाल को पकड़ने जैसी घटनाएं हो रही है। ज्ञापन में मांग की कि विजलेंस व एंटी करेक्शन टीम के लिए नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए जाएं। ज्ञापन के मुताबिक लखनऊ के संबंधित सतर्कता अधिष्ठान में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों व उनके रिस्तेदारो ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान रामेन्द्र अवस्थी, अंबरीश वर्मा, वैभव दीक्षित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।