Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDG Amrit Mohan Prasad Visits SSB 39th Battalion Inspects Border Security and Administrative Operations

एसएसबी कैंप पहुंचे महानिदेशक, किया निरीक्षण

Lakhimpur-khiri News - महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने एसएसबी 39वीं वाहिनी का दौरा किया, जहां अधिकारियों और जवानों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सीमा चौकियों का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था और गश्त संचालन पर चर्चा की, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
एसएसबी कैंप पहुंचे महानिदेशक, किया निरीक्षण

एसएसबी 39वीं वाहिनी मुख्यालय पर दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद का वाहिनी के अधिकारियों व जवानों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विभाग के अधिकारियों के साथ सीमा चौकियों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान दिया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रशासनिक व प्रचालन व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। इसके बाद उन्होंने वाहिनी सभागार में सिस्टर एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था, गश्त संचालन, आपसी समन्वय और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। महानिदेशक ने सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग पर जोर दिया, जिससे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। महानिदेशक ने परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने वाहिनी के व्यापार एवं पारगमन चेक पोस्ट गौरीफंटा का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहिनी में सैनिक सम्मलेन लिया, इसमें वाहिनी में तैनात कार्मिकों की समस्याओं को सुना। बड़ेखाने में श्रीअन्न के विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए। इस दौरान महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय लखनऊ, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय रानीखेत, उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी, उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय पीलीभीत एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें