प्रतिबंध के बावजूद भी निकला जुलूस, डीजे पर थिरके लोग
पंचायत चुनाव में भले ही जीत का जुलूस निकालना प्रतिबंधित हो। लेकिन अपनी जीत के उत्साह में कानून को ताक पर रखकर कुछ प्रत्याशियों ने रंग गुलाल उड़ाते...
धौरहरा-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद
पंचायत चुनाव में भले ही जीत का जुलूस निकालना प्रतिबंधित हो। लेकिन अपनी जीत के उत्साह में कानून को ताक पर रखकर कुछ प्रत्याशियों ने रंग गुलाल उड़ाते हुए डीजे पर डांस कर खुशी का इजहार किया। मामला सुजानपुर गांव का बताया जा रहा है। जहां प्रत्याशी के समर्थकों ने जुलूस निकाला जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रमिया बेहड़ ब्लॉक के गांव सुजानपुर में एक डीजे के पीछे सैकड़ों लोग नाचते गाते जुलूस निकालते दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धौराहरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो नवनिर्वाचित प्रधान सुजानपुर का बताया जा रहा है। गौरतलब है की विजय जुलूस निकालने पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी कई जगहों पर जुलूस निकालने पटाखे लगाने की बात सामने आ रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बताया की वीडियो की जांच की जा रही है जांच में सही पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।