स्वास्थ्य विभाग ने सील की पैथालॉजी लैब

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी कर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही पैथालॉजी लैब को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से लैब संचालकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 Oct 2020 03:01 AM
share Share

मैलानी खीरी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी कर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही पैथालॉजी लैब को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मच गया। छापे की कार्रवाई के दौरान थाना मैलानी पुलिस मौजूद रही।

शनिवार को उप जिलाधिकारी गोला के आदेश पर बांकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक केके रंजन के नेतृत्व में नायब तहसीलदार गोला,थाना मैलानी प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में चल रही पैथालॉजी सेंटरों पर छापामारी की। डॉक्टर केके रंजन ने बताया कि कस्बे में थाने के निकट खुटार रोड पर स्थित एक पैथालॉजी सैंपल कलेक्शन सेंटर पर छापा मारकर जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान पैथालॉजी सेंटर पर मरीजों से खून के नमूने लिए जा रहे थे। कलेक्शन संचालक से रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात दिखाने को कहा गया। हालांकि वे रजिस्ट्रेेशन संबंधी या सैंपल कलेक्शन संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा सके। बिना रजिस्ट्रेशन के लैब सेंटर चलते हुए मिलने पर उसे सील कर दिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य की टीम कस्बे में चल रही दो अन्य पैथालॉजी लैब पर पहुंची। वहां के संचालक अपनी दुकान बंद कर मौके से भाग निकले। डॉक्टर केके रंजन ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी गोला के समक्ष उपस्थित होकर अगर वे रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात दिखा नहीं पाते तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। छापामारी के दौरान स्वास्थ्य टीम में गोला से आए नायब तहसीलदार अमित कुमार पांडेय एवं थाना मैलानी प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल मय फोर्स मौजूद रहे। उधर,स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मचा रहा।डॉक्टर केके रंजन ने कहा कि पैथोलॉजी लैब की जांच कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें