शहर में ही मौजूद डेंगू ,मलेरिया का वायरस, कैंप लगा बांटी दवाएं
लखीमपुर खीरी के शहर में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्यारेपुर और बहादुर नगर में कैंप लगाकर जांच की और दवाएं बांटी। मलेरिया विभाग ने एंटी लार्वा का छिड़काव कर मच्छरों को...
लखीमपुर। खीरी जिले में गांव देहात छोडिए शहर में ही डेंगू व मलेरिया के केस निकल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दो मोहल्लों में कैंप लगाकर जांच की और दवा दी। साथ ही मलेरिया विभाग की टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव कर डेंगू और मलेरिया के मच्छर को खत्म करने का अभियान चलाया। शहर के मोहल्ला प्यारेपुर और बहादुर नगर में कैंप लगाया गया। शहर के दो मोहल्लों में बुखार के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर डेंगू , मलेरिया की जांच की। साथ ही जांच के बाद दवाएं भी बांटी। जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर ने बताया कि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर सूचना मिलने के बाद नगरीय क्षेत्र वार्ड प्यारेपुर में हेल्थ कैंप लगाया गया। कैंप में मलेरिया और डेंगू की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। वहीं मोहल्ला बहादुर नगर में डेंगू केस निकलने के बाद मलेरिया विभाग की टीम पहुंची। टीम ने प्रचार-प्रसार के साथ ही एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया है। इसी के साथ-साथ जिला कारागार और इसके आसपास भी एंटी लारवा का छिड़काव किया गया है। जिले में बीते साल भी मलेरियां डेंगू के केस अधिक निकले थे। इस साल भी जिले में अब तक 84 डेंगू और 217 मलेरिया केसों की पुष्टि विभाग ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।