Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDelayed Overbridge Construction Causes Traffic Issues on NH 730 in Gola

रूट डायवर्जन: गोला क्रॉसिंग पर काम ठप, दोबारा डायवर्जन का डर

Lakhimpur-khiri News - गोला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम ठप पड़ा है, जिससे नेशनल हाईवे 730 पर रूट डायवर्जन के दौरान लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 20 फरवरी तक काम पूरा होने की संभावना कम है, जिससे फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 12 Feb 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
रूट डायवर्जन: गोला क्रॉसिंग पर काम ठप, दोबारा डायवर्जन का डर

गोला गोकर्णनाथ/रजागंज। एनएच 730 पर रूट डायवर्जन के बाद भी गोला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम जहां का तहां अटका है। रूट डायवर्जन को सिर्फ सात दिन ही बाकी हैं। आशंका है कि 20 फरवरी तक ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं हो पाएगा। एजेंसी की चाल सुस्त होने की वजह से लोगों को दोबारा रूट डायवर्जन के लिए तैयार रहना होगा। नेशनल हाईवे 730 पर फरधान और गोला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के काम के लिए रूट डायवर्जन किया गया था। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। गोला में वाहनों का लोड बढ़ जाने से अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यह रूट डायवर्जन 20 फरवरी तक किया जाना बताया गया था, पर सवाल है कि 8 दिन बीत हो चुके हैं सिर्फ फरधान की रेलवे क्रॉसिंग पर ही काम चल रहा है। गोला क्रॉसिंग पर न सिर्फ काम ठप पड़ा है। बल्कि क्रॉसिंग खुली हुई है। वहां से वाहन निकाले जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब तक न तो गर्डर तैयार किए गए हैं और न ही सर्विसलेन पर ही काम किया जा रहा है। इन हालातों को देखकर नहीं लगता कि 20 फरवरी तक दोनों रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज का काम पूरा हो पाएगा। डर है कि लोगों को फिर से रूट डायवर्जन के लिए तैयार रहना होगा।

चार तारीख से चक्कर काट रहे वाहन

चार फरवरी से नेशनल हाईवे पर गोला और रुकुंदीपुर से रूट डायवर्जन कर दिया गया था ताकि इन दोनों जगह पर ओवरब्रिज का काम पूरा कराया जा सके। रूट डायवर्जन से वाहन स्वामियों को दिक्कत हो रही है। साथ ही यात्रियों के जेब पर भी बोझ बढ़ गया है। रोडवेज की बस या तो सिकंदराबाद रोड से होकर या फिर वाया अलीगंज से लखीमपुर लखनऊ आ जा रही है। जिसमें समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। नेशनल हाईवे 730 गोला और रुकुंदीपुर में फिर से बंद किया जा सकता है। इसके लिए सभी को रूट डायवर्जन के लिए सभी को फिर से तैयार होना होगा।

सीतापुर-मैलानी पैसेंजर आज से सवा दो घंटे रहेगी लेट

फरधान में ओवरब्रिज के चल रहे काम के चलते सीतापुर मैलानी पैसेंजर ट्रेन सवा दो घंटा लेट चलेगी। समपार संख्या-138 ए पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य के लिए गुरुवार को ब्लाक दिया जाएगा। इसके चलते मैलानी से 13 एवं 14 फरवरी को चलने वाली 55081 मैलानी-सीतापुर सवारी गाड़ी मैलानी से दो घंटा 15 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में सीतापुर से 13 और 14 फरवरी को चलने वाली 55082 सीतापुर-मैलानी सवारी गाड़ी सीतापुर से दो घंटा 15 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें