गन्ना ढुलाई कर रहे वाहनों पर लगवाई रेडियम पट्टी
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड समूह की चीनी इकाई अजबापुर ने गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया है। यह पहल सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। पहले दिन ही करीब 100...
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड समूह की चीनी इकाई अजबापुर ने सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगावाए। शुरुआत एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी, सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, एसओ पसगवां रवींद्र सोनकर ने संयुक्त रूप से किया। अभियान के पहले दिन ही करीब एक सौ वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। कोहरे में चीनी मिल तक गन्ना पहुंचाने वाले किसानों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया गया है। चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील करते हुए बताया है कि वह चीनी मिल में साफ, स्वच्छ, जड़, अगोला-पत्ता रहित व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। तौल पर्ची की निर्धारित समय सीमा 72 घंटे में ही गन्ना आपूर्ति करें। अपना समस्त गन्ना अपने सट्टे पर ही आपूर्ति करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर महाप्रबन्धक (गन्ना) ए सिद्दीकी ने किसानों से अपील की है कि वह शराब पीकर व ओवरटेक करके वाहन न चलाएं। प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।