Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDaylight Theft at Dheerendra Kumar Singh s Home Raises Security Concerns in Sushant Golf City

वाईडी कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता डॉ. डीके सिंह के लखनऊ आवास से चोरी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के वाईडी कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर दिन दहाड़े चोरी हुई। चोरों ने एचपी सिल्वर लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना के समय उनका बेटा अंशुमान घर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 3 Sep 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। वाईडी कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह के लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी आवास पर दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई। धीरेंद्र कुमार सिंह वाईडी कॉलेज की प्रवक्ता नूतन सिंह के पति हैं। धीरेंद्र सिंह के लखनऊ आवास पर उनके बेटे अंशुमान रहते है। चोरों ने जब चोरी की घटना को अंजाम दिया उस समय अंशुमान सिंह अपनी जॉब पर गए हुए थे। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अंशुमान सिंह ने बताया कि दो सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे वह ड्यूटी पर गए थे। शाम करीब 8 बजे जब वे वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि उनके घर की एक साइड की खिड़की का कांच टूटा हुआ है और खिड़की खुली हुई है, और घर का सामान बिखरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि चोर उनके घर से एचपी सिल्वर लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए हैं। इसके बाद अंशुमान सिंह ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी जाकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। डॉ.नूतन सिंह ने बताया कि दिन दहाड़े हुई इस चोरी से गेटेड इस गोल्फ सिटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें