पुलिस लाइन में 12 घंटे सिलाई मशीन पर बैठीं महिला सिपाही, मास्क बनाकर निभा रहीं जिम्मेदारी
प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर में सिपाही बेटियां ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने को मास्क बना रही है। मास्क बनाने के काम में लगी यह बेटियां वा वर्दी...
प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर में सिपाही बेटियां ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने को मास्क बना रही है। मास्क बनाने के काम में लगी यह बेटियां वा वर्दी दुरुस्त होकर रोजाना बारह घंटे काम कर इनको बनाने में लगी है।
पुलिस लाइन में बने पुलिस कल्याण केंद्र में इस समय पुलिस विभाग के साथ अन्य लोगों के लिए मास्क बनाने का काम किया जा रहा है। इनको बनाने में सिपाही के तौर पर तैनात बेटियां इस काम को बाखूबी अंजाम दे रही है। अभी तक इन लोगों ने 20 हजार से अधिक मास्क बना भी डाले है। रोजाना यह लोग 500 से अधिक मास्क बना रही है।
पुलिस लाइन में मास्क बनाने के काम में बृजेश तिवतिया, मंजू लता, संगीत गौतम, अलका, किस्मता लगी हुई है। इन लोगों का कहना है यह लोग सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक मास्क बनाने का काम करती है। एक दिन में करीब 500 मास्क बन जाते है। मास्क बनाने का सामान एसपी पूनम के निर्देश पर आरआई उपलब्ध करा रहे है। अभी तक 20 हजार मास्क बन भी गए और इनको बांटा भी जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।