Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDalit Youth Beaten by Landowner s Son for Soil Collection Incident

खेत से मिट्टी निकालने पर युवक को कमरे में बंद करके पीटा

Lakhimpur-khiri News - चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी निकालने पर खेत मालिक के बेटे ने एक दलित युवक की पिटाई की। युवक को गंभीर चोटें आईं। उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला लुधौरी गांव का है, जहां विवाद के बाद युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
खेत से मिट्टी निकालने पर युवक को कमरे में बंद करके पीटा

निघासन। चूल्हा बनाने के लिए खेत से मिट्टी निकाल लेने पर खेत मालिक के बेटे ने एक दलित युवक की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। पिटाई से युवक को काफी चोटें आईं। उसकी मां ने इस बाबत कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली के लुधौरी गांव की सरोजनी ने रविवार को पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि घर में मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिए उनका बेटा गांव के पास एक खेत से मिट्टी लेने गया था। वहां काम कर रहे नौकर ने खेत मालिक को फोन करके बुला लिया। विनोद ने युवक को मिट्टी लेने से मना करते हुए भगा दिया। दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हो गई। बकौल सरोजनी इसके बाद उसका लड़का माफी मांगने विनोद के घर गया। वहां विनोद के बेटे निक्की सिंह ने उसको कमरे में बंद करके रसोई गैस सिलेंडर के पाइप से उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने पाइप से युवक का गला घोंटने की कोशिश भी की। पीड़ित ने अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें