Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCyber Crime Police Raids in Hyderabad for Online Fraud Investigation

अलीगढ़ की साइबर सेल का हैदराबाद में छापा

Lakhimpur-khiri News - अलीगढ़ की साइबर क्राइम पुलिस ने हैदराबाद के ममरी और गणेशपुर में छापेमारी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन लेनदेन के सबूत इकट्ठा किए। इस मामले में चार लोगों को नोटिस जारी किया गया है। यह छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 12 Feb 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ की साइबर सेल का हैदराबाद में छापा

अलीगढ़ की साइबर क्राइम पुलिस की टीम हैदराबाद थाना के ममरी और गणेशपुर इलाके में आ धमकी। बंद गाड़ी सवार आधा दर्जन पुलिस स्टाफ ने दिन से लेकर रात तक छापेमारी कर पूछताछ की और साक्ष्य एकत्र करने में लगी रही। पता चला है कि इस अपराध से जुड़े लोगों ने ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर रुपयों का लेनदेन किया है। जिसमें इलाकाई लोगों की भी संलिप्तता बताई जा रही है। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले की चर्चाएं पहले से आ भी रही थीं। अंततः अलीगढ़ पुलिस ने गणेशपुर के अनस और सुहेल, ममरी के अभिषेक समेत चार लोगों को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद शिवाजी दुबे ने बताया कि किसी ऑनलाइन लेनदेन के मामले की पड़ताल में अलीगढ़ पुलिस टीम आई थी जो हैदराबाद पुलिस के सहयोग से पड़ताल में गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें