Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCultural Extravaganza at Historical Chaiti Mela with Enchanting Performances

मनमोहक झांकियां देख भाव विभोर हुए दर्शक

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर मनोहरी कला केंद्र द्वारा सुंदर झाकियां प्रस्तुत की गईं। कलाकारों ने भगवान गणेश की भक्ति गीत और राधा-कृष्ण की रासलीला की मनमोहक प्रस्तुतियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 8 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
मनमोहक झांकियां देख भाव विभोर हुए दर्शक

गोला गोकर्णनाथ। ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर मनोहरी कला केंद्र द्वारा सुंदर झाकियां दिखाई गई। मनोहारी कला केंद्र के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सोनू पागल के निर्देशन में कलाकारों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। सोनू पागल, पियूष जोशी, सुरीली सिंह, छोटी नटराज और निहाल गुप्ता ने भगवान गणेश का स्वरूप रखकर ‘सुखकर्ता, दुखहर्ता, और मेरे घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो भक्ति गीत की प्रस्तुति पर मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान राधा कृष्ण की रासलीला, मयूर नृत्य का मनमोहक दृश्य में दो सखी, दो सखा, राधा कृष्ण, छोटी किशोरी ने मनमोहक प्रस्तुति दी तथा ‘वृंदावन जाऊंगी सखी वृंदावन जाउंगी.. पर सुरीली सिंह सीतापुरी ने मनोहारी छटा बिखेरी। राधा का रोल प्रिया ने और कृष्ण का टिंकू ने अभिनय किया। कलाकारों ने सती वियोग का प्रसंग दर्शकों को दिखाया, रूद्र शर्मा ने महाकाल,अनिरुध ने भगवान शिव, अनुराधा जायसवाल ने पार्वती की प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। यहां मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मोहमदी चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष मुन्नूलाल कनौजिया, विशिष्ट अतिथि सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश वर्मा,कालिका प्रसाद मौर्य,सुरेश गिरि, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अनूप वर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विमल श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री राकेश त्रिपाठी,पूर्व अध्यक्ष राम कुमार गौतम, विवेक अवस्थी पूर्व सयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन लखीमपुर, विमलेश त्रिवेदी,डीजी वाजपेयी,रमाकांत द्विवेदी,ललित मोहन मिश्रा कार्यालय प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

चैती मेले में आज

ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों का कार्यक्रम रात्रि आठ बजे से होगा। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने लोगों से पहुंचने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें