Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीCultural Evening Enchants Lakhimpur A Night of Poetry at Dussehra Mela

उजाले बख़्शने वाले दिए तलाश करो ...

लखीमपुर में दशहरा मेले के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित कुल हिंद मुशायरे ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभर से आए मशहूर शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं के दिलों में छाप छोड़ी। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 Oct 2024 10:54 PM
share Share

लखीमपुर। शहर के दशहरा मेला के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार की रात आयोजित हुए कुल हिंद मुशायरे ने स्थानीय लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। देशभर से आए नामचीन शायरों ने अपनी बेहतरीन शायरी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मुशायरे का मुख्य आकर्षण वासिफ फारुकी, हसन काज़मी, डॉ. अना, कासिम फीरोजाबादी, सबा बलरामपुरी, और मारूफ रायबरेली जैसे मशहूर शायरों का शानदार कलाम पेश करना रहा, जो रात 3 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस नेता पूर्व सांसद ज़फर अली नकवी, नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि आशीष अनल ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर ज़फर अली नकवी ने मुशायरों को देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया और सभी धर्मों व संस्कृतियों के सम्मान पर जोर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने भी इस आयोजन को गंगा-जमुनी तहज़ीब का उदाहरण बताया। मुशायरे में वासिफ फारूकी की शायरी ‘ख़याल-ओ-फ़िक्र के कुछ ज़ाविए तलाश करो, ग़ज़ल कहो तो नए क़ाफ़िए तलाश करो, जो ताक ताक भड़कते हैं उन को गुल कर दो, उजाले बख़्शने वाले दिए तलाश करो, ने श्रोताओं को गहरे विचारों में डुबो दिया। वहीं, काविश रुदौलवी ने पढ़ा-हैं गिरफ्तार मोहब्बत की अलग बात मगर, मोती चुनते हैं जो वह घास नहीं खा सकते, बूढ़े मां-बाप का चेहरा है नजर में जिनकी, वह कभी प्यार में सल्फास नहीं खा सकते ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शायर इलियास चिश्ती ने पढ़ा-खास लोगों की ज़बानों के मिलेगी साहब, वरना हर खून में शामिल ये शकर होती है। देर रात तक चले मुशायरे में लोगों ने कार्यक्रम में आए सभी शायरों की शायरी का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में अंत में जिले में समाज सेवा में योगदान देने वाले डॉ. पीके गुप्ता, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, दीपक खरे और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. इरा श्रीवास्तव, मेला अधिकारी अमरदीप मौर्य, ईओ संजय कुमार सहित कई वरिष्ठ नागरिक और सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें