महिला से छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में चार पर केस दर्ज
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर में घुसकर विवाहिता को दबोचा और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस...
मोहम्मदी। कोर्ट के आदेश पर घर में घुसकर विवाहिता से गलत नियति से दबोच कर अश्लील हरकतें कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गांव की विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 जून शाम 6 बजे करीब उसका पति खेत पर काम करने गया था। मौका पाकर गांव का संतोष घर में घुस आया और उसको अंदर घसीट ले गया, जहां छेड़छाड़ करने लगा था। शोर मचाने पर आरोपी के परिजन लाठी डंडों से लेसन के घर पर आ गए और ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी शिकायत पुलिस से की थी। मामले पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता थक हार कर कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट में मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी चार नमित आरोपियों के खिलाफ किसी दर्ज कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने बुधवार को आनन-फानन में सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।