Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीCounting of votes for 24 hours continuously results finalized in 33 hours

24 घंटे तक लगातार चली मतगणना, 33 घंटे में फाइनल हुए नतीजे

प्रशासन ने एक ही दिन में मतगणना पूरी करने की तैयारी की थी। इसको लेकर सभी ब्लॉकों में मेजों की संख्या बढ़ाई गई। एक मेज पर पांच बूथ की मतगणना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 4 May 2021 03:20 AM
share Share

लखीमपुर-खीरी।

प्रशासन ने एक ही दिन में मतगणना पूरी करने की तैयारी की थी। इसको लेकर सभी ब्लॉकों में मेजों की संख्या बढ़ाई गई। एक मेज पर पांच बूथ की मतगणना का लक्ष्य रखा गया। लेकिन ब्लॉकों पर अव्यवस्थाओं व लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा एजेंट, प्रत्याशियों को भुगतना पड़ा। हालात यह रहे कि मतगणना 24 घंटे तक लगातार चली। पूरी रात एजेंट, प्रत्याशी डटे रहे वहीं कर्मचारी भी गिनती करते रहे। इसके बाद भी अगर देखा जाए तो जिला पंचायत सदस्य का रिजल्ट आने में 33 घंटे लग गए। जिला पंचायत सदस्य की मतगणना तो ब्लॉकों पर हुई लेकिन सोमवार को दोपहर तक ब्लॉकों से प्रत्याशियों को डाटा नहीं दिया गया। नतीजा यह रहा कि मितौली, फूलबेहड़, बिजुआ आदि ब्लॉकों में प्रत्याशियों ने हंगामा किया। इसके बाद शाम चार बजे कलक्ट्रेट से विजेताओं को प्रमाणपत्र देना शुरू किया गया।

जिले की 1165 ग्राम पंचायतों में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य व सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 4495 बूथों पर मतदान हुआ था। मतदान के बाद प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुटा रहा। प्रशासन ने सभी ब्लॉकों में मतगणना एक ही दिन में कराने की तैयारी में था। दावा किया गया कि सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक समाप्त कर दी जाएगी लेकिन हुआ उसके उलटा। ब्लॉकों पर लचर व्यवस्था के कारण मतगणना कई मेजों पर रविवार की दोपहर में शुरू हो सकी। इसका खामियाजा ये रहा कि पूरी रात कर्मचारी मतगणना में डटे रहे वहीं एजेंट व प्रत्याशी भी टकटकी लगाए रहे। आंकड़ों के मुताबिक प्रशासन ने सोमवार की सुबह आठ बजे जो काउंटिंग के जो आंकड़े जारी किए उसमें भी जिला पंचायत के पूरे आंकड़े जारी नहीं हो सके। ग्राम पंचायत प्रधान, बीडीसी व सदस्य ग्राम पंचायत के विजेताओं को तो ब्लॉकों से प्रमाण पत्र दे दिए गए लेकिन जिला पंचायत के नतीजे घोषित नहीं किए गए। जिला पंचायत सदस्य के विजेता फोन करते रहे। आखिर में कलक्ट्रेट से शाम चार बजे के बाद जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण-पत्र मिलना शुरू हुआ। इस दौरान कई ब्लॉकों में प्रत्याशियों ने हंगामा भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें