ईसानगर में घर घर शुरू हुई कोरोना की जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया के अंतर्गत आने वाले गांवों में घर घर जाकर कोरोना की जांच शुरू हो गई। इस काम में लगाई गई दो टीमों ने संदिग्धों की...
खमरिया-खीरी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया के अंतर्गत आने वाले गांवों में घर घर जाकर कोरोना की जांच शुरू हो गई। इस काम में लगाई गई दो टीमों ने संदिग्धों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की। इस मुहिम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आशा और संगिनी भी लगाई गई हैं। जो अपने अपने गांवों में स्वास्थ्य टीम का सहयोग करेंगी।
खमरिया सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक, एक लैब टेक्नीशियन, क्षेत्रीय एएनएम ,फार्मासिस्ट और सम्बंधित गांव की आशा और संगिनि शामिल को लगाया गया है। टीमें घर घर भ्रमण कर कोविड-19 बारे में आवश्यक जानकारी और सर्वे करने के साथ-साथ संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ उन्हें दवा किट भी मुहैया कराएंगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में चार आरआरटी की टीमें भी गठित की गई हैं । जो जिले से प्राप्त कोविड-19 की पॉजिटिव व्यक्तियों की सूची को ट्रैक करके उनके घर तक दवा पहुंचाएंगी।
सीएचसी खमरिया नौ स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव
सीएचसी खमरिया के अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया के तीन डॉक्टर, एक लैब असिस्टेंट और पांच एएनएम कोरोना ग्रसित चल रही हैं। सभी संक्रमित अपने घरों में आइसोलेट किए गए हैं। डॉ. स्नेही ने कहा कि अधिकांश स्टाफ संक्रमित है। बावजूद इसके स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।