Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीContinuous Erosion of Ghaghra River Destroys Homes in Dandki Village

डुंडकी गांव में चार और घर घाघरा नदी में समाए

धौरहरा तहसील के डुंडकी गांव में घाघरा नदी का कटान तेजी से जारी है। शुक्रवार को चार और घर नदी में समा गए हैं। गांव के कई घर और मंदिर कटान की कगार पर हैं, जिससे परिवारों को संकट का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 8 Sep 2024 12:16 AM
share Share

धौरहरा तहसील के डुंडकी गांव में घाघरा नदी का कटान निरन्तर जारी है। शुक्रवार को चार और घर नदी में समा गए हैं। गांव के चार और घरों से घाघरा की धार टकरा रही है। गांव के नौ घर और एक मंदिर घाघरा नदी के किनारे कटान की कगार पर है। धौरहरा तहसील क्षेत्र के डुंडकी गांव में घाघरा नदी की विनाशलीला लगातार जारी है। गांव के रहने वाले शंकर, मल्हू, विक्रम और हरिकान्त का घर देर शाम घाघरा नदी में ढह गया है। बृजकिशोर,आशा देवी,हरिकांत, और मिहीलाल के घर घाघरा की धार बहा ले जाने को बेताब है। इनके घरों का आधे से अधिक हिस्सा नदी की धार में बह चुका है। गांव के प्रमोद, कुसुमा,अमरीश,प्रदीप,अरुन का घर भी निशाने पर है। गांव वाले बताते हैं कि हवा और बाढ़ के पानी के रुख के साथ कभी धीमा तो पल भर में कटान तेज हो जाता है। शुक्रवार को कटान अचानक और तेज हो गया। घाघरा नदी के भीषण कटान में कई बीघे जमीन भी भेंट चढ़ गई है। बीती रात भर में हुए तेज कटान के चलते कटान पीड़ित को घर से सामान निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोगों को तो मकान की ईंटें निकालना मुश्किल हुआ है। दूसरी समस्या यह भी है ईंटे निकाल भी लें तो रखें कहां। घाघरा नदी के निरन्तर कटान से अब तक डेढ़ दर्जन परिवार घर गंवा चुके हैं। कटान प्रभावित परिवारों के सामने गृहस्थी का सामान समेटकर रखने के लिए जगह नही मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें