Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsConstruction Acceleration in Small Kashi Corridor After Clean Chit

छोटी काशी कॉरिडोर: जांच के बाद मिली क्लीन चिट, आज से तेज होगा काम

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण में तेजी आई है। पिछले 25 दिनों से काम ठप था, लेकिन जांच के बाद कार्यदायी संस्था को क्लीन चिट मिल गई है। अब सीढ़ियों, पिलर और कालम का काम तेजी से किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
छोटी काशी कॉरिडोर: जांच के बाद मिली क्लीन चिट, आज से तेज होगा काम

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण में तेजी देखने को मिलेगी। पिछले 25 दिनों से कॉरिडोर निर्माण का काम ठप पड़ा था। कॉरिडोर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आरोप की जांच के बाद कार्यदायी संस्था को क्लीन चिट दे दी है। अब तीर्थ की सीढ़ियों से लेकर पिलर बनाने और कालम बनाने का काम भी तेज किया जाएगा। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायतें मिल रही थी। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराये जाने की बात कही थी। तब 2 अप्रैल को एक टीम निर्माणाधीन छोटी काशी कॉरिडोर परिसर पहुंच गई थी। बताया गया कि इस टीम में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कल्याण सिंह, पीएन सिंह, जगदीश मिश्रा, यूपीपीसीएल के संकल्प वर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता तरुणेन्द्र त्रिपाठी, एके सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे। टीम ने पूरे कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण कर तीर्थ कुण्ड में बन रही सीढ़ियों को देखा। पत्थर की मोटाई से लेकर चौड़ाई देखी, मसाले की जांच की एक्सपर्ट ने मसाले को परख नली में डाल कर चेक किया। मौरंग, बजड़ी, सीमेंट का सैंपल लिया और कार्यदाई संस्था के अधीक्षण अभियंता संकल्प वर्मा, जेई विवेक वाजपेयी, एपी सिंह सहित ठेकेदार रीना कंस्ट्रक्शन को निर्देश दिए थे। निरीक्षण करने आई टीम ने निर्माण में प्रयोग किया जा रहे हैं। 30 एमएम चौड़े पत्थर पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा 40 एमएम के पत्थरों का प्रयोग किया जाए। 30 एमएम के पत्थर तत्काल हटाए जाए। शहर में चर्चा थी कि मानक विहीन निर्माण सामग्री प्रयोग करने के साथ ही मार्बल लगाने में जो मसाला लगाया जा रहा है वह बेहद घटिया है। वायरिंग के लिए डाली गई पाइप डालते ही टूट रही है। पाइप ऐसी कम्पनी की बताई गई थी जो मार्केट में ही नहीं है। हालांकि जांच में क्लीन चिट मिल गई है। कार्यदायी संस्था के जेई संकल्प वर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट में सब कुछ ठीक पाया गया है। कुछ भी गड़बड़ी नहीं मिली है। अब सोमवार से विधिवत निर्माण कार्य तेज कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें