Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीConfusion Cleared CMO Addresses ANM Concerns Over Photo Upload Directives in Lakhimpur

सीएमओ ने दूर किया भ्रम, काम पर लौटीं एएनएम

लखीमपुर में, सीएमओ ने एएनएम के लिए फोटो अपलोड करने के नए निर्देशों को लेकर भ्रम को दूर किया। 450 एएनएम ने सीएमओ कार्यालय में घेराव किया और समान काम-समान वेतन, नियमितीकरण, और गृह जिले में तबादले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 17 Oct 2024 01:21 AM
share Share

लखीमपुर। फोटो अपलोड करने को जारी हुए नए निर्देश को लेकर भ्रम को सीएमओ ने दूर किया। इसके बाद सभी एएनएम अपने काम पर लौट गईं। ग्रामीण क्षेत्र और सीएचसी में तैनात 450 एएनएम ने सीएमओ आफिस पहुंच कर दूसरे दिन भी घेराव किया। संविदा एएनएम ने ऑनलाइन सिस्टम से हाजिरी लगाने सहित तमाम समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही समान काम-समान वेतन देने की भी मांग की। बुधवार को सुबह करीब दस बजे ही जिले में तैनात एएनएम सीएमओ आफिस पहुंच गए। ऑनलाइन सिस्टम से हाजिरी लगाने का विरोध किया। साथ ही कहा कि एएनएम की फील्ड जॉब है। इसके चलते नयी व्यवस्था में इससे दिक्कत होगी। इसके साथ ही तमाम अन्य समस्याओ को लेकर भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एएनएम की हाजिरी इस तरह से ली जाए। इसके साथ एएनएम को समान कार्य-समान वेतन दिया जाए, नियमितीकरण में लाभ दिया जाए, गृह जिले में तबादले की सुविधा दी जाए सहित कई मांगें भी रखीं। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने बताया कि पहले रोजाना पोर्टल पर फोटो भेजने का आदेश हुआ था। इसके बाद इसमें संशोधन कर माह में एक बार ही फोटो अपलोड करना है। इसको लेकर एएनएम को कुछ भ्रम की स्थिति थी। इसको बताकर समझाकर काम पर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें