सेवा भारती के आइसोलेशन सेंटर में पहुंचे कंसंट्रेटर, दवाएं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा इकाई सेवा भारती स्थानीय पंडित दीनदयाल विद्या मंदिर में कोविड मरीज़ों के लिए आइशोलेशन सेंटर चला रही है। इसमें मौजूदा...
लखीमपुर-खीरी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा इकाई सेवा भारती स्थानीय पंडित दीनदयाल विद्या मंदिर में कोविड मरीज़ों के लिए आइशोलेशन सेंटर चला रही है। इसमें मौजूदा समय में सात मरीज भर्ती हैं। अब तक आठ लोग ठीक होकर ज चुके हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को संघ एवं सेवा भारती की लखीमपुर नगर इकाई की ओर से संचालित इस 25 बेड के आइसोलेशन सेंटर में मरीज़ों की सुविधा के लिये ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था कर दी गयी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज़िला प्रचारक अभिषेक ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर पर कंसंट्रेटर की व्यवस्था हो जाने से उन गम्भीर मरीज़ों को राहत मिलेगी, जिन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट की आवश्यकता है। कंसंट्रेटर के साथ ही आयुष 64 दवाओं की भी आपूर्ति सेंटर पर हो चुकी है। नगर कार्यवाह सानू ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर के अलावा अवध रसोई के माध्यम से प्रतिदिन अस्पताल, रोडवेज़ बसड्डा, रेलवे स्टेशन, व नगर की विभिन्न बस्तियों, वार्डों में परिवारों को नियमित दो समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। कोविड मरीज़ों को दवा की किट, सामान्य नागरिकों को काढ़ा व बस्तियों में सैनिटाइजेशन का कार्य भी नगर में स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक तौर पर चल रहा है। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रान्त सचिव रजनीश, सह ज़िला कार्यवाह अमरेश, नगर प्रचारक सतीश , आचार्य संजय, राजीव तिवारी अन्नू , ज़िला प्रचार प्रमुख अंशुल, अमन, डॉ अश्वनी, लकी, शिवकांत , गुरुदत्त , प्रवीण आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।