एक सप्ताह में बूथ कमेटियों का गठन पूरा करें पदाधिकारी
Lakhimpur-khiri News - जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व ब्लॉक, शहर टाउन एरिया अध्यक्षों की समीक्षा बैठक हुई। कांग्रेस भवन पर हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र बहादुर सिंह ने...
जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व ब्लॉक, शहर टाउन एरिया अध्यक्षों की समीक्षा बैठक हुई। कांग्रेस भवन पर हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र बहादुर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस बूथ कमेटियों का गठन प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाए। एक बूथ पर 12 लोगों की कार्यकारिणी का गठन होना है। साथ ही ब्लॉक व शहर, टाउन एरिया जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को प्रभारी भी नियुक्त कर दिए जिससे की गठन प्रक्रिया को गति हो। किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कैप्टन मोनिस नकवी ने कहा कि कांग्रेस जन जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों व दमनकारी भाजपा सरकार की कुरीतियों को लोगों तक पहुंचाएं। बैठक को संजय गोस्वामी, मोहन चन्द उप्रेमी, सुजीता कुमारी, गुरुमीत सिंह, दीपक बाजपेई, सहजेन्द्र दीक्षित, शौकत अली, हफीज खां आदि ने संबोधित किया। जिला प्रवक्ता रवि तिवारी ने बताया कि बैठक में निजामुद्दीन, चन्द्रप्रभा अवस्थी, नवीन पाण्डेय, रवि गोस्वामी, प्रेम वर्मा, राजेश प्रधान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।