डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप के साथ आईजी से शिकायत

निघासन कोतवाली के गांव लुधौरी निवासी निसार अहमद ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने दो साल पहले अपनी बेटी जेबा (22) की शादी पलिया के पठान मोहल्ले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 20 May 2021 11:11 PM
share Share

निघासन-खीरी।

लुधौरी के एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती बेटी के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पलिया की एक महिला डॉक्टर के खिलाफ आईजी रेंज और डीएम से शिकायत की है। उसने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

निघासन कोतवाली के गांव लुधौरी निवासी निसार अहमद ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने दो साल पहले अपनी बेटी जेबा (22) की शादी पलिया के पठान मोहल्ले के रियाज खान से की थी। आठ माह की गर्भवती जेबा का पलिया की एक डॉक्टर के अस्पताल में लगातार रूटीन चेकअप किया जाता था। दस मई को जेबा को अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाने पर डॉक्टर ने अल्ट्रासाउण्ड व अन्य जांचों के लिए पांच हजार रूपए जमा कराए। उन्होंने सब सामान्य बताकर पंद्रह दिन बाद डिलीवरी की बात कही। इसके बाद आयरन की कमी बताकर बिना टेस्ट किए कंपाउंडर से एक बोतल चढ़वानी शुरू कर दी। इससे करीब बीस मिनट बाद बेटी की तबियत बिगड़ने लगी। इस पर डॉक्टर ने उसे भीरा के वन बीट अस्पताल ले चलने को कहा। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने पलिया कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें