Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCommunity Leader Kapil Sharma Passes Away in Bijua Heart Attack Suspected
समाजसेवी के निधन से शोक की लहर
Lakhimpur-khiri News - बिजुआ। ग्राम पंचायत डिमरौल निवासी समाजसेवी व पूर्व अध्यक्ष कपिल शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। शनिवार को ट्रेक्टर ट्रॉली सजवाने के बाद रात में पेट दर्द हुआ और उनकी ह्रदयगति रुक गयी। परिवार ने तुरंत...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 12 Aug 2024 12:12 AM
बिजुआ। ग्राम पंचायत डिमरौल निवासी समाजसेवी व पूर्व अध्यक्ष साधन सहकारी समिति बिजुआ कपिल शर्मा का आकस्मिक निधन रविवार को हो गया। निधन की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार की शाम को गांव से कांवर यात्रा के लिए जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली को सजवाकर साउंड सिस्टम लगवाकर घर आकर खेत की तरफ चले गए। रात करीब डेढ़ बजे अचानक पेट में दर्द उठी जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक उनकी ह्रदयगति रुक गयी। परिजन आनन फानन में ओयल ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।