इंसान ही नहीं जानवरों पर भी भारी सर्दी
सर्दी से निजात के आसार नजर नहीं आ रहे। इंसान ही नहीं, पशु भी सर्दी की मार झेलने में नाकाम नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सुबह दस डिग्री पारे ने सबको बेहाल कर दिया। लोगों को पहली बार ठंड ने कंपकंपी महसूस...
सर्दी से निजात के आसार नजर नहीं आ रहे। इंसान ही नहीं, पशु भी सर्दी की मार झेलने में नाकाम नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सुबह दस डिग्री पारे ने सबको बेहाल कर दिया। लोगों को पहली बार ठंड ने कंपकंपी महसूस कराई। सर्द हवाओं और कनकनी ने घरों में ही रहने को विवश कर दिया। जरूरी कार्य को लेकर ही लोग बाहर निकले। दिनभर बादल और कुहासा छाया रहा। 24 घंटे में पारा लुढ़कर 8.6 डिग्री नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 8.6 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक था। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव का कारण जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रुक-रुक हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ है। पश्चिमी विक्षोभ में पछिया हवा ठंड बढ़ाती है। 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी। दिन में देर तक कुहासा के साथ बादल छाए रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।