Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीCMS Criticizes Staff Nurse for Inaccurate Weight Reporting of Malnourished Child

बच्चे का सही वजन न बात पाने पर सीएमएस ने लगाई फटकार

जिला चिकित्सालय मोतीपुर में सीएमएस डॉ आरके कोली ने एनआरसी वार्ड में भ्रमण के दौरान स्टाफ नर्स को फटकार लगाई। नर्स बच्चे का सही वजन नहीं बता पाई, जिसके बाद सीएमएस ने तुरंत वजन कराने और भविष्य में सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 8 Nov 2024 05:03 PM
share Share

वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स को सीएमएस ने उस वक्त कड़ी फटकार लगाई, जब भ्रमण के दौरान उन्होंने स्टाफ नर्स से बच्चे का वर्तमान वजन पूछा। स्टाफ नर्स बच्चे का सही वजन नहीं बता पाई। जिला चिकित्सालय मोतीपुर में शुक्रवार को सीएमएस डॉ आरके कोली ने भ्रमण किया। इस दौरान वह एनआरसी वार्ड में पहुंच गए। जहां कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया जाता है। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती एक नवजात बच्चों की मां से पहले तो मिल रही दावों और खाने के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने वहां तैनात स्टाफ नर्स से उस बच्चे के वजन की जानकारी की, पर नर्स ने बच्चे का सही वजन नहीं बता पाई। इसके बाद उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बच्चे का वजन करने को कहा और स्टाफ नर्स को हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी गलती ना हो। बच्चे के वजन को वीएसटी पर अंकित किया जाए और वजन कितना है, प्रतिदिन बढ़ रहा है या नही इसका भी सही अंकन किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें