आज तीन घंटे रहेंगे सीएम, हाई अलर्ट पर आया जिला प्रशासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल आते ही जिला प्रशासन, पुलिस हाई अलर्ट पर आ गया। बारिश के बीच...
लखीमपुर-खीरी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल आते ही जिला प्रशासन, पुलिस हाई अलर्ट पर आ गया। बारिश के बीच तैयारियों में सभी विभाग लग गए। कहीं कोई कमी मुख्यमंत्री को न मिल जाए इसलिए पूरा प्रशासनिक अमला व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगा रहा। कोविड कंट्रोल रूम, जिला अस्पताल, कोविड अस्पताल में देर रात तक व्यवस्थाएं चाक चौबंद होती रहीं। वहीं मुख्यमंत्री किसी गांव का दौरा कर सकते हैं इसको लेकर भी गांवों में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री के आने से पहले नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को कई सीएचसी, कोविड कंट्रोल रूम और गांवों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में चल रहे सरकारी इंतजामों की पड़ताल व व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए मंडलायुक्त व जिले के नोडल अधिकारी रंजन कुमार जिले में डेरा डाले हैं। इस बीच मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आ गया। इससे प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया। गुरुवार को कमिश्नर ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद बेहजम व मितौली क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर निगरानी समितियों के कामकाज को देखा। उनके साथ डीएम शैलेन्द्र सिंह भी रहे। एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे कमिश्नर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग व उसकी फीडिंग, होम आइसोलेशन वाले संक्रमित की निगरानी टीम से उनके कार्य दायित्वों की जानकारी ली। संक्रमित से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। डीएम ने बताया कि एंटीजन से पॉजिटिव व जिनमें लक्षण मिल रहे हैं उनको तुरंत मेडिकल किट दी जा रही। इसके बाद उन्होंने डीएम शैलेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल और चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसके बाद कमिश्नर मितौली के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे टीमों का काम देखने पहुंच गए। माना जा रहा है कि सीएम मितौली के मिर्जापुर या बेहजम के अमघट गांव का दौरा कर सकते हैं। कमिश्नर ने डोर टू डोर सर्वे की पड़ताल कर जमीनी हकीकत जानी। मिर्जापुर में आशा कार्यकत्री ऊषा देवी व सुलोचना से सर्वे किए गए घरों की संख्या व उनमें मिले लक्षण वाले मरीजों के बारे में पूछा। अमघट में आशा सुनीता देवी व पिंकी देवी से सर्वे की जानकारी की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वस्थ रखना प्रधान की नैतिक जिम्मेदारी हैं। नोडल अधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर जाना कि उनके गांव में कोई गंभीर बीमार तो नहीं है। उन्होंने मितौली सीएचसी व बेहजम सीएचसी का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन टीम ने बताया गुरुवार को 60 लोगों को टीका लगा है। कमिश्नर ने कोल्ड चेन कक्ष, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष आदि देखा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रीटमेंट व टीकाकरण पर फोकस करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।