ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 व 11 को
Lakhimpur-khiri News - गोला में 10 और 11 जनवरी को क्लास्टर लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी तक कराए जा सकेंगे। यह प्रतियोगिता युवा मंडल के सदस्यों के लिए है, जिसमें बालक वर्ग में वॉलीबॉल, दौड़ और...
गोला गोकर्णनाथता। गोला में क्लास्टर लेवल विकास खंड खेलकूद प्रतियोगिता 10 और 11 जनवरी को कराई जाएंगी। इसके लिए सात जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकतें हैं। मेरा युवा भारत व नेहरू युवा केंद्र की ओर से कुम्भी गोला में क्लस्टर लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 और 11 जनवरी को कृषक समाज इंटर कॉलेज में किया जाएगा। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा मंडल के सदस्य व युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वॉलीबॉल, 400 मीटर दौड़ और 45 से 55 भार वर्ग में कुश्ती, वहीं बालिका वर्ग में कबड्डी, 500 मीटर स्लो साइकिल रेस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।