लेखपालों ने एसडीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन
निघासन में लेखपाल संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपनी मांगों को पूरा न करने पर रोष जताया। चार मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया गया। लेखपाल विद्योत्तमा को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि...
निघासन। अपनी मांगें पूरी न होने पर यहां की लेखपाल संघ इकाई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें बाकी मांगों को पूरा करने के साथ ही एक लेखपाल को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि वापस लेने सहित कुछ अन्य मांगें की गई हैं। लेखपाल संघ की निघासन तहसील इकाई के अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपनी मांगों को लेकर छह सितंबर को दिए गए मांगपत्र में शामिल मांगों में से चार को छोड़कर बाकी पर कोई कार्रवाई न किए जाने पर रोष जताया गया। इसके अलावा अदलाबाद की लेखपाल विद्योत्तमा को बेवजह प्रतिकूल प्रविष्टि पर भी रोष जताया गया। साथ ही जमाबंदी तैयार करने के लिए रियल टाइम खतौनी की एक प्रति सभी लेखपालों को मुहैया कराने की मांग की गई। लेखपालों ने यह फैसला लिया है कि पहले दिए गए ज्ञापन की बकाया मांगें पूरा करने तथा लेखपाल विद्योत्तमा की प्रतिकूल प्रविष्टि वापस लेने तक कोई लेखपाल अपने अतिरिक्त क्षेत्र का काम नहीं करेगा। अतिरिक्त क्षेत्रों का वे जमा कर देंगे। इसी सिलसिले में एसडीएम को ज्ञापन देकर इन पर कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन ने वालों में मंत्री विश्वजीत वर्मा सहित अंकित कनौजिया और सुरेंद्र वर्मा आदि लेखपाल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।