बच्चा चोरी महज एक अफवाह, जागरूक कर रही पुलिस
बच्चा चोरी महज एक अफवाह है। इसके प्रति पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। शुक्रवार को कोतवाल ने शहर में पर्चे बांटे और लोगों को बताया कि बच्चा चोरी महज एक अफवाह है। किसी को भी बच्चा चोर समझ कर पीटे...
बच्चा चोरी महज एक अफवाह है। इसके प्रति पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। शुक्रवार को कोतवाल ने शहर में पर्चे बांटे और लोगों को बताया कि बच्चा चोरी महज एक अफवाह है। किसी को भी बच्चा चोर समझ कर पीटे नहीं। अगर कोई संदिध दिखता है तो इसकी पुलिस को सूचना दे। अभी तक जिले में एक भी बच्चा चोरी की घटना नहीं हुई है। बच्चा चोरी महज एक अफवाह है।
अभी तक जिले में एक भी ऐसी घटना नहीं हुई। जिससे कोई बच्चा चोरी हुआ हो। लेकिन फिर भी रोज जिले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिसमें भीड़ किसी न किसी व्यक्ति को पीटकर घायल कर दे रही है। पुलिस किसी तरह ऐसे लोगों को बचा ले रही है। भीड़ के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी यह घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एसपी पूनम ने पूरे जिले की पुलिस को आदेश दिया है कि वह पंपलेट छपवा कर लोगों में बांटे और उनको जागरूक करें। ताकि बच्चा चोरी के नाम पर जो बेकसूर लोग पीटे जा रहे हैं। उनको बचाया जा सके और ऐसी घटनाएं न हो। एसपी के आदेश पर पूरे जिले की पुलिस ने पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शहर कोतवाल फतेह सिंह ने अपनी सरकारी गाड़ी से पूरे शहर में एलान किया कोई भी बच्चा चोरी की घटना नहीं हो रही है। अभी तक कोई भी बच्चा चोरी नहीं हुआ और न ही कोई बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है। लोग इसकी अफवाह न फैलाएं नहीं तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी। भीड़ किसी भी व्यक्ति को न पीटे। अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने शहर के लोगों में पंपलेट भी बांटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।