मुर्गे का खून, अपहरण की स्क्रिप्ट और फंस गया गेम

प्रेमिका के घरवालों को फंसाने के लिए एक युवक के घरवालों ने बड़ी साजिश रच डाली। खुद ही लड़के को गायब किया। बाद में खेत में मुर्गे का खून डालकर अपहरण और हत्या की आशंका जता दी। पुलिस ने बरामद खून की...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीTue, 8 May 2018 12:59 PM
share Share

प्रेमिका के घरवालों को फंसाने के लिए एक युवक के घरवालों ने बड़ी साजिश रच डाली। खुद ही लड़के को गायब किया। बाद में खेत में मुर्गे का खून डालकर अपहरण और हत्या की आशंका जता दी। पुलिस ने बरामद खून की जांच कराई तो वह मुर्गे का निकला। इसके बाद अपहृत बताए जा रहे युवक को लखनऊ से पुलिस बरामद कर लाई।

कोतवाली क्षेत्र के दरिहलपुरवा गांव निवासी युवक देशराज उर्फ गुड्डू 30 अप्रैल की रात नौ बजे शौंच गया था। वहीं से वह गायब हो गया था। उसके चाचा के खेत से युवक की चप्पलें, घड़ी, मोबाइल और लोटा बरामद हुआ। पास में ही थोड़ा खून पड़ा था । युवक के परिजनों ने प्रेमप्रंसंग के चलते हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो परतें खुलने लगीं। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो माह पहले पड़ोसी कस्बे की एक लड़की को देशराज भगा ले गया था। परिजनों के दबाव में लड़की वापस आ गयी तो इसने अपने मामा बाबूराम यादव निवासी भेड़हिया थाना ईसानगर के साथ मिलकर लड़की के परिजनों को सबक सिखाने के लिए अपहरण की पटकथा लिखी । पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल की सुबह कस्बे के एक मुर्गा विक्रेता से पूजा करने के नाम पर एक शीशी में खून लिया और उसी रात खेत में खून डाल कर अपना मोबाइल, घड़ी, लोटा छोड़ फरार हो गया। देशराज रात को धनपुरवा गांव में ठहरा। सुबह सरसवा गांव में एक दुकान से 40 रुपये की चप्पल खरीदी और लखनऊ में मामा बाबूराम यादव के बताये पते पर निकल गया । 30अप्रेल को मामा बाबूराम के साथ उसके पिता मुरारी लाल ने लडकी के पिता के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाल सुनील कुमार सिंह के मुताबिक मौके से मिले खून का परीक्षण कराया तो वह मुर्गे का था। तब सर्विलांस की मदद दी गई। लोकेशन लखनऊ के गोसाईगंज थाने की मिली। इस पर इस्पेक्टर हरिओम श्रीवास्तव थाना गोसाईगंज लखनऊ पहुंचे और उसे बरामद कर लिया । मामले में पुलिस को भ्रमित करने और कूट रचना का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें