मिलियन डॉलर राउंड टेबल के सदस्य बने चंद्र कुमार
Lakhimpur-khiri News - भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता चंद्र कुमार गुप्ता को इस सत्र में मिलियन डॉलर राउंड टेबल (यूएसए) का सदस्य बनने पर सम्मानित किया गया। यह उनकी लगातार 8वीं बार सदस्यता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक...
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा गोला के बीमा अभिकर्ता चंद्र कुमार गुप्ता को इस सत्र में प्रथम मिलियन डॉलर राउंड टेबल (यूएसए) के सदस्य बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। अभिकर्ता चन्द्र कुमार गुप्ता की यह लगातार 8 वी बार सदस्यता हासिल करने वाले शाखा के प्रथम अभिकर्ता हैं। शुक्रवार को एलआईसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ डिवीजन से आए सीनियर डिविजनल मैनेजर संजय सिंह, मार्केटिंग मैनेजर डीके पांडे, शाखा प्रबंधक राजकुमार और सहायक शाखा प्रबंधक प्रबल दीक्षित ने शाखा कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में द्वारिका प्रसाद वर्मा, भोगनाथ वर्मा, अजय गुप्ता, जेपी मिश्र, सुनील सेठी, मनोज वर्मा, राम पाल समेत तमाम अभिकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।