दो गुटों के भिड़ने पर 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान
गांव में चुनावी रंजिश को लेकर देर रात दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगों को...
मोहम्मदी-खीरी।
गांव में चुनावी रंजिश को लेकर देर रात दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया।
गांव मनरेना में प्रधान का चुनाव हार जाने के बाद दोनों पक्षों में कई दिनों से गुस्सा की आग भड़क रही थी। जिसके चलते सोमवार रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना मिलते ही निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर प्रथम पक्ष के रियासत, साहिल, सहीम, हसीब, शादाब और नईम तथा दूसरे पक्ष के आमिर मुजीम, शाकिर, तौफीक, खालिद को दबोच लिया। जिनके विरुद्ध सभी को शांति भंग में निरुद्ध कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। घटना की विवेचना एसआई राजवीर सिंह को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।