Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsChallan against 11 people in breach of peace against two groups

दो गुटों के भिड़ने पर 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान

Lakhimpur-khiri News - गांव में चुनावी रंजिश को लेकर देर रात दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 May 2021 03:31 AM
share Share
Follow Us on

मोहम्मदी-खीरी।

गांव में चुनावी रंजिश को लेकर देर रात दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया।

गांव मनरेना में प्रधान का चुनाव हार जाने के बाद दोनों पक्षों में कई दिनों से गुस्सा की आग भड़क रही थी। जिसके चलते सोमवार रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना मिलते ही निरीक्षक बृजेश ‌त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर प्रथम पक्ष के रियासत, साहिल, सहीम, हसीब, शादाब और नईम तथा दूसरे पक्ष के आमिर मुजीम, शा‌किर, तौफीक, खालिद को दबोच लिया। जिनके विरुद्ध सभी को शांति भंग में निरुद्ध कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 लाख के निजी ‌मुचलके पर रिहा कर दिया गया। घटना की विवेचना एसआई राजवीर सिंह को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें